जानिए अपने हक़ और कानून के बारे में...
अगर आप अपने हकों के बारे में जानना चाहते है, समाज में हो रहे गलत कामो के बारे में अपनी आवाज उठाना चाहते है तो आप भी हमारे साथ जुड़ सकते है इस ब्लॉग के माध्यम से।
अगर आपको किसीभी तरह की कोई भी कानूनी सहायता चाहिए या हमारे Expert वकीलों से सलाह लेना चाहते हैं तो यहाँ Click करके सलाह ले सकते हैं।
Law In Hindi - कानून क्या है?
लॉ विधि या कानून किसी नियमसंहिता को कहते है। समाज को प्रभावशाली और सम्यक ढंग से चलाने के लिये विधि अत्यन्त आवश्यक है। अगर साधारण शब्दों में बात करें तो ये मनुष्य के व्यवहार को नियंत्रित करने वाले नियमों, पाबंदियों और हकों की संहिता है।
Play Video about law students
इस ब्लॉग पे क्या जानकारी मिलेगी?
वो कानून जो आम नागरिकों के लिए बहुत जरुरी है उनकी धाराएं और सजा के बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस सेक्शन में मिलेगा।
भारतीय दंड संहिता के अनुसार होने वाले अपराधों, उनकी धाराएं और उनकी सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी इस सेक्शन में उपलब्ध है।
प्रॉपर्टी से जुड़े कानून और उनके प्रावधान के बारे में जानकारी आपको इस ब्लॉग सेक्शन में उपलब्ध करवाई जाएगी।
Free Legal Aid - विधिक सहायता
भारतीय संविधान अनुच्छेद 39A: राज्य यह सुनिाश्चित करेगा कि विधिक तंत्र इस प्रकार काम करे कि समान अवसर के आधार पर न्याय सुलभ हो और वह, विशिष्टया , यह सुनिाश्चित करने के लिए कि आार्थिक या किसी अन्य निर्योग्यता के कारण कोई नागरिक न्याय प्राप्त करने के अवसर से वंचित न रह जाए उपयुक्त विधान या स्कीम द्वारा या किसी अन्य रीति से निःशुल्क विधिक सहायता की वयवस्था करेगा।
जिन लोगों के पास कोर्ट में जाकर अपनी कानूनी समस्या को रखने के लिए पैसे या धन नहीं हो, उन्हें बिना पैसे लिए कानूनी सहायता करना विधिक सहायता कहलाता है।
इसका लाभ लेने के लिए आप अपने नजदींकी कोर्ट के DLSA के ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है जिसके बाद आपको फ्री में 1 Advocate से मिलवाया जायेगा जो आपके केस की पैरवी करेंगे और आपको न्याय दिलवाने में आपको मदद करेंगे।
अगर फिर भी आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे Contact कर सकते है और हम आपको इसका लाभ लेने के बारे में जानकारी देंगे।
लेखक के बारे में
वैसे तो इस ब्लॉग को अलग अलग लेखकों और लॉ के स्टूडेंट्स के द्वारा अपडेट किया जा रहा है लेकिन जो इस के मुख्य सम्पादक है उनका नाम सुरेश कुमार (BBA, MBA, LL.B) है। इस ब्लॉग के सभी लेख और कंटेंट सिर्फ जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से लिखे गए है।
- इस ब्लॉग पे आपको कानून की जानकारी मिलेगी ।
- सभी कंटेंट सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखित हैं।
- अगर आपको इस ब्लॉग के लिए कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं।
- अगर आप भी इस ब्लॉग के लिए योगदान करना चाहते है तो हमसे संपर्क करें।